ऊर्जा विभाग की लापरवाही लाक डाउन के चलते अंधेरे में रहने को मजबूर जहागीराबाद , बरखेडी के निवासी, 4 घंटे से पसरा हुआ है क्षेत्र में अंधेरा

भोपाल/ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के अथक प्रयासों के बावजूद  मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी अपनी कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए तैयार नहीं है ।मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी की लाचार व्यवस्था के चलते राजधानी भोपाल के जहागीराबाद क्षेत्र मे आये दिन विधुत आपूर्ति बाधित होना आम बात है।  जहागीराबाद क्षेत्र मे सर्वाधिक शिकायतें  बार बार  विधुत आपूर्ति बाधित होने की है ।


लगातार विधुत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतो बावजूद क्षेत्र मे विधुत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते।राज्य सरकार ने भोपाल में दस दिन के लिए संपूर्ण लाक डाऊन घोषित किया है । आज भोपाल में लाक डाऊन का पहला दिन होने के साथ ही जहागीराबाद क्षेत्र में शाम पांच बजे से विघुत आपूर्ति बंद है । लाक डाउन के चलते क्षेत्रीय विघुत उपभोक्ता रात 8 बजे तक अंधकार में अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। क्षैत्रीय उपभोक्ताओं ने बताया कि बार बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी जहागीराबाद क्षेत्र के विघुत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण भीषण उमस भरे मोसम के कारण महिलाएं ओर छोटे छोटे बच्चे लाक डाऊन के चलते अपने घरों में अंधेरे में रहने के विवश है।


जहागीराबाद क्षेत्र के विघुत विभाग के अधिकारियों की कार्य के प्रति लापरवाही का खमीयाजा क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।


रात नो बजे तक जहागीराबाद के बरखेड़ी, लक्ष्मी गंज , बापू कालोनी, नीम वाली सडक , शिव मंदिर क्षेत्र में विघुत आपूर्ति बाधित बनी हुई थी।


जहागीराबाद के क्षेत्रीय विघुत उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि इस क्षेत्र के विधुत अधिकारियों की लापरवाही के चलते तत्काल इन अधिकारियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करते हुए  इस क्षेत्र के अधिकारियों को जहागीराबाद से हटाया जाये।तथा आये दिन बाधित होने वाली विधुत आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए कढे कदम उठाये जिससे कि क्षेत्रीय विधुत उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाया जा सके एंव मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंशा अनुसार प्रत्येक घर को सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति है सके।


क्ष