भोपाल/ प्रदेश मे को कोरोना महामारी के चलते संम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कोराना कर्फ्यू के अंतर्गत लाक डाउन लागू किया हुआ है।इसी क्रम में राजधानी भोपाल में भी जिला प्रशासन द्वारा 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लाक डाउन लागू किया गया है।इस सबके बावजूद जहाँगीराबाद क्षेत्र के बापू कालोनी से अमर दाल मिल एंव गल्ला मंडी से होते हुए पुलबोगदा जाने वाले रास्ते पर रोजमर्रा की तरह छोटे बढे वाहनों का आवागमन निर्विरोध रुप से जारी है। विगत कुछ दिनो पूर्व ही बापू कालोनी से अमर दाल मिल गल्ला मंडी से होकर पुलबोगदा मुख्य मार्ग से जुडऩे वाले इस मार्ग पर सीवेज़ पाइप लाईन डालने के लिए इस मार्ग पर गहरी खुदाई की गई थी। जिसके कारण यहां पर सडक पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वर्तमान में यहां सडक पर केवल धूल ही धूल है। संबधित ठेकेदारों द्वारा इस सडक पर पुनः सिमेंट कंक्रीट से भराव नहीं किया गया । सडक पर गडढे ही गड्ढे हो रहे हैं और धूल का अम्बार है।एक और जहां लोगो मे कोराना महामारी को लेकर भय व्याप्त है वहीं दूसरी और इस क्षेत्र में धूल के गुबार के कारण रहवासियों का जीना दूभर हो गया है धूल के गुबार के कारण यहां के निवासियों को स्वच्छ सांस भी नहीं मिल पा रही हैं। क्षेत्रीय रहवासी इस सडक के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से मांग करते रहे किन्तु संबंधित आधिकारियों द्वारा सडक निर्माण के लिए कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं कि है और ना ही कोई भी कि संबंधित अधिकारी ने इस क्षेत्र की जनता की अति आवश्यक स्वास्थ्य पर पढने वाली कठिनाई को दूर करने का कि जेहमत उठाने का कार्य किया। क्षैत्रीय रहवासियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्रातिशीघ्र इस सडक का निर्माण कार्य प्रांरभ करने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारीयो को जारी करे। पहले से ही भोपाल कोराना महामारी से जूझ रहा है । शहर के कई क्षेत्र इस महामारी की चपेट में है।
वतर्मान मे जहांगीराबाद का यह क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित है ऐसे में इस क्षेत्र के निवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए इस क्षेत्र में शीघ्रातिशीघ्र सडक निर्माण कार्य किया जा कर क्षेत्रीय रहवासियों को धूल के गुबार से बचाया जा सके। जिससे कि यहां के निवासियों को स्वच्छ सांस मिल सके।